- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में 6000 से अधिक...
एमपी में 6000 से अधिक शिक्षकों के भर्ती की प्रकिया शुरू, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट जारी
MP Teacher Recruitment 2022: शिक्षकों की भर्ती करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। आयुक्त अभय वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती करने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 11 नवंबर से शुरू हो गया और 17 नवंबर तक किया जाएगा, जबकि माध्यमिक शिक्षकों के लिए 21 नवंबर से दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरू हो रहा है और 30 नवंबर तक किया जाएगा है।
6 हजार से ज्यादा है पद
जानकारी के तहत प्रदेश में तकरीबन 4 हजार 75 पदों एवं जनजातीय विभाग की भर्ती को मिलकर 6539 पदों पर भर्ती की जा रही हैं। इसके लिए वर्ष 2018 में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन्हे अब मौका मिल रहा है। चयन प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके लिए पात्र आवेदकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जेडी कार्यायल में अपने दस्तावेजों का परीक्षण करवाना होगा।
फरवरी 2023 में मिलेगी नौकरी
जिन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है, उन्हे आगामी वर्ष यानि की फरवरी 2023 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करके स्कूलों में ज्वाइनिंग करवाई जाएगी। ज्ञात हो कि पिछले 4 वर्षो से शिक्षक की नौकरी के इंतजार में हजारो आवेदक बैठे है, उन्हे अब मौका मिलने जा रहा है।
काउंसिलिंग में ये दस्तावेज जरूरी
जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 10वीं/12वीं की मार्कशीट।
ग्रेजुएशन की तीनों साल/हर सेमेस्टर की मार्कशीट।
पोस्ट ग्रेजुएशन की दोनों साल/हर सेमेस्टर की मार्कशीट।
मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र।
अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र।
दिव्यांगता/भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध/नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र।
आरक्षण (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए जाति प्रमाणपत्र।