- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में 323 पदों पर...
मध्यप्रदेश
एमपी में 323 पदों पर निकली भर्ती, 30 अप्रैल लास्ट डेट, जानें आयु-पात्रता
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
11 April 2022 10:42 PM IST
x
मध्यप्रदेश के आयुष विभाग (MP AYUSH Department) ने 323 पदों में नौकरी निकली है.
कोरोना काल के बाद अब धीरे-धीरे प्रदेश लय में लौट रहा है. बता दे की हाल ही में मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी (Madhya Pradesh Government Job 2022) बड़े स्तर में निकल रही है. ऐसे में रोजगार ढूढ़ रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का ये खास मौका है. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के आयुष विभाग (MP AYUSH Department) ने 323 पदों में नौकरी निकली है. जी हां मध्यप्रदेश में आयुष सीएचओ के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस नौकरी के आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरूहो चुकी है वही 30 अप्रैल लास्ट डेट है.
MP Government Job 2022 (MP AYUSH Department)
कुल पद -323
पदों का विवरण
आयुष सीएचओ (आयुर्वेद) 276
आयुष सीएचओ (होम्योपैथी) 39
आयुष सीएचओ (यूनानी) 8
डाटा एंट्री ऑपरेटर 62
आयु सीमा-1 जनवरी 2022 को उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभाग की साइट पर विजिट कर सकते है।
Next Story