मध्यप्रदेश

एमपी 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना: रीवा समेत इन जिलों के 623 हेक्टेयर क्षेत्र में हुआ बांस का रोपण

Ek jila Ek Utpaad Yojana
x
एक जिला एक उत्पाद के तहत तीन जिलों में ही 623 हेक्टेयर क्षेत्र में रिकॉर्ड बांस का रोपण

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना (Ek jila-Ek Utpaad Yojana) में बांस उत्पादन के लिए चयनित देवास, हरदा और रीवा जिले में पिछले वर्ष 623 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस का रोपण कराया जा चुका है। इसमें कृषि क्षेत्र में 263 हेक्टेयर क्षेत्र तथा मनरेगा योजना में 360 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बांस-रोपण का कार्य शामिल है।

जानकारी के अनुसार इस वित्त वर्ष के लिए इन तीनों जिलों में 1100 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र, वन क्षेत्र में मनरेगा योजना से 250 हेक्टेयर क्षेत्र और वन विभाग की योजनाओं में 750 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण का लक्ष्य दिया गया है।

इस योजना में प्रदेश के 6जिले चयनित किए गए हैं। इसमें बैतूल जिले में सागौन, अलीराजपुर एवं उमरिया जिले में महुआ और देवास, हरदा और रीवा जिले को बांस उत्पादन के लिए शामिल किया गया है। बांस के लिए चयनित इन तीन जिलों देवास, हरदा और रीवा जिले के लिए पांच वर्षीय रोडमेप तैयार कर उपलब्ध बांस संसाधनों के मुताबिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story