मध्यप्रदेश

MP IAS Transfer 2022: एमपी में फिर आईएएस अधिकारियो के ताबड़तोड़ तबादले, जारी हुई लिस्ट

MP IAS Transfer List 2022
x
MP IAS Transfer List 2022: एमपी में आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरस्थ बनाने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला सूची जारी कर दी है। जिसमें 4 ऐसे अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है।

इन अधिकारियों की हुई पदस्थापना

जो सूची अधिकारियों की जारी की गई उसके तहत 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश सिंह और सतेन्द्र सिंह एवं 2010 बैच के अधिकारी अनुराग चौधरी और 2015 की आईएएस अधिकारी अदिति गर्ग के नाम शामिल हैं।

इन विभागों की दी गई जिम्मेदारी

राज्य शासन ने राकेश सिंह की सचिव मप्र राज्य निर्वाचन योग के दायित्व से मुक्त करते हुए अपर सचिव महिला एवं बाल विकास के पद पर पदाथ किया है, शासन ने राकेश सिंह को महिला एवं वित्त विकास निगम की प्रबंध संचालक स्वाति मीणा नायक के अवकाश से वापस लौटने तक इस पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है ।

शासन ने नगरीय प्रशासन विभाग, भोपाल में पदस्थ अपर आयुक्त सतेन्द्र सिंह को सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी सौंपी है, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं अनुराग चौधरी को उप सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास विभाग में पदस्थ किया है वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप सचिव एवं प्रबंध संचालक महिला एवं वित्त विकास निगम को संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया है।

देखे जारी की गई सूची


Next Story