मध्यप्रदेश

Rani Durgavati Food Promotion Scheme: रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय, किसानों को प्रति किलो 10 रुपए की राशि दी जाएगी

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
4 Jan 2024 10:30 AM IST
Updated: 2024-01-04 05:00:59
Rani Durgavati Food Promotion Scheme: रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय, किसानों को प्रति किलो 10 रुपए की राशि दी जाएगी
x
Rani Durgavati Food Promotion Scheme: मण्डला, डिण्डोरी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सिवनी और बैतूल जिलों में होती है.

Rani Durgavati Food Promotion Scheme: मंत्रि-परिषद ने श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना के अंतर्गत श्रीअन्न - कोदो-कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा आदि के उत्पादन करने वाले किसानों को प्रति किलो 10 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि सीधे किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी।

मध्यप्रदेश में कोदो- कुटकी की खेती मण्डला, डिण्डोरी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सिवनी और बैतूल जिलों में होती है। कोदो-कुटकी के किसानों की आय में वृद्धि के लिए फसल उत्पादन, भण्डारण, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, उपार्जन, ब्राण्ड बिल्डिंग के साथ वैल्यू चेन विकसित करने के उद्देश्य से रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक नई मिलेट क्रांति का शुभारंभ किया है। उनकी पहल पर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है।

Next Story