- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में 26 अगस्त से...
एमपी में 26 अगस्त से बारिश का रुख होगा और तेज, 4 संभागों में अलर्ट
MP Weather Alert News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके तहत प्रदेश के 4 संभागों सहित कई जिलों में बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट किया गया हैं। जिससे लोगों को समय रहते इस अपदा से बचाया जा सकें। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 26 अगस्त से एक बार फिर मानसून की सक्रियता देखाई दे रही है और इस से झमाझम वर्षा की संभावना जताई गई है। दरअसल एमपी में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बाढ़ के हालत है और इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते कई गांवों को खाली करवाया गया है।
दौरा करे मंत्री और अधिकारी
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों, कलेक्टरों और मंत्रियों को जिलों का दौरा करने के लिए निर्देश जारी किये है। ताकि मौसम की मार झेल रहे लोगो को राहत पहुचाई जा सकें, तो वही सीएम ने स्वयं हवाई दौरा करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को देखने के साथ ही स्थित का आकालन कर रहे है।
इन संभागों में अलर्ट
एमपी मौसम विभाग ने प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम और भोपाल संभागों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। वही धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, आगर, शाजापुर और देवास में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रिकॉर्ड की गई बारिश
सोमवार सुबह तक 8.30 तक 190 मिली मीटर तक वर्षा हो गई थी। जबकि बीते चौबीस घंटों के दौरान 182.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस तरह बीते 48 घंटे में 372.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।