मध्यप्रदेश

रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत रेलवे ने तीन जोड़ी गाड़ियों में बढ़ाये कोच, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Indian Railways News
x

Indian Railways

रेलवे विभाग (Railway Department) द्वारा पमरे से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली तीन जोड़ी गाड़ियों में अस्थाई रूप से कोच बढ़ाये गए हैं।

Western Central Railways News: रेल प्रशासन के द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूचि को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली तीन जोड़ी गाड़ियों में अस्थाई रूप से कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

1) गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (Bilaspur Rewa Express Train) में दिनांक 31.08.2022 तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Rewa Bilaspur Express Train) में दिनांक 01.09.2022 तक 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अस्थाई तौर से कोच लगाया जा रहा है।

2) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (Bilaspur Bhopal Express Train) में दिनांक 31.08.2022 तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal Bilaspur Express Train) में दिनांक 02.09.2022 तक 01 शयनयान श्रेणी का अस्थाई तौर से कोच लगाया जा रहा है।

3) गाढ़ी संख्या 12854 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (Durg Bhopal Express Train) में दिनांक 31.08.2022 तक तथा वापसी में गाडी संख्या 12853 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal Durg Express Train) में दिनांक 01.09.2022 तक 01 शयनयान श्रेणी का अस्थाई तौर से कोच लगाया जा रहा है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story