मध्यप्रदेश

एमपी के सतना में वारंटी को पकड़ने गई रेलवे पुलिस पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

Umaria MP News
x
सतना (Satna) में वारंटी को पकड़ने गई रेलवे पुलिस पर हमला किया गया।

Satna MP News: वारंटी को पकड़ने गई रेलवे पुलिस पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में जीआरपी कटनी में पदस्थ उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करा गई है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस घटना के दौरान वारंटी मौके से भागने में सफल रहा।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि सतना जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत नजीराबाद निवासी बदमाश मुमताज खान के खिलाफ कटनी जीआरपी में प्रकरण दर्ज है। आरोपी के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया है। इसी कड़ी में जीआरपी में पदस्थ उप निरीक्षण प्रदीप सिंह के नेतृत्व में रेलवे पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया। जब पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले जाने लगी तो आरोपी ने शोर मचाते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया।

इसी दरमियान मौके पर पहुंचे आरोपी के साथियों ने रेलवे पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से रेलवे पुलिस संभल नहीं पाई। छिप कर अपने आपको बचाने का प्रयास करने लगी। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी मुमताज पुलिस की गिरफत से भागने में सफल रहा। इस हमले में उप निरीक्षक रेलवे पुलिस प्रदीप सिंह के अलावा हवलदार अशोक कुमार तिवारी सहित अन्य को भी चोंट आने की बात कही गई है।

यहां भी दर्ज है प्रकरण

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ सतना जिले के अलावा कटनी जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। रेलवे जीआरपी में भी प्रकरण दर्ज होने औ वारंट जारी होने के कारण ही रेलवे पुलिस उसे पकड़ने सतना आई थी। लेकिन आरोपी के साथियों ने पुलिस पर ही हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story