मध्यप्रदेश

जबलपुर, सतना, कटनी समेत एमपी के इन 6 जिलों को रेलवे की सौगात, साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि की गई विस्तारित

Suyash Dubey | रीवा रियासत
28 Dec 2022 11:45 AM IST
Updated: 2022-12-28 06:14:18
Indian Railways
x

Indian Railways

Chhapra-Jalna Express Weekly Special Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Chhapra-Jalna Express Weekly Special Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07651/07652 जालना-छपरा-जालना एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

इस स्पेशल रेलगाड़ी के विस्तारित होने पर पश्चिम मध्य रेलवे डिवीज़न के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। विस्तारित अवधि में यह स्पेशल ट्रेन परिवर्तित कोच कम्पोजिशन के साथ चलेगी।

पमरे मुख्यालय प्रेस विज्ञप्ति बताया गया कि जालना से प्रत्येक बुधवार को प्रस्थान कर छपरा जाने वाली गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 फरवरी 2023 तक तथा छपरा से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर जालना जाने वाली गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनाक 03 फरवरी 2023 तक चलती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गाडी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 28 दिसम्बर 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 30 दिसंबर 2022 तक बढाने का निर्णय लिया गया था।

कोच कंपोजीशन: इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 08 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story