- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP को रेलवे की सौगात:...
MP को रेलवे की सौगात: इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना हो कर गुजरेंगी प्रयागराज के लिए दो स्पेशल रेलगाड़ियां
Indian Railways
MP To Prayagraj Train News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये दोनों स्पेशल ट्रेनें पमरे के के इटारसी, जबलपुर कटनी एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाडी संख्या 01465 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 06.01.2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी - 00:40 बजे, जबलपुर 04:15 बजे, कटनी 0530 बजे, सतना 07:00 बजे और 11:00 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01463 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-प्रयागराज जक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.01.2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 00.20 बजे प्रस्थान कर इटारसी 13:15 बजे जबलपुर 16:20 बजे पहुंचकर कटनी 17.55 बजे सतना 19:25 बजे और 23.30 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।