मध्यप्रदेश

भक्तों को रेलवे की सौगात: माँ शारदा के दर्शन के लिए 26 सितंबर से चलेगी 'मैहर मेला स्पेशल ट्रेन'

Maihar Mela Special Train
x
नवरात्री पर्व (Navratri 2022) के अवसर पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा शारदा मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए मैहर मेला स्पेशल ट्रेन (Maihar Mela Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है।

Katni Satna Maihar Mela Special Train: माँ शारदा के भक्तो के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि नवरात्री पर्व के अवसर पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा शारदा मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए मैहर मेला स्पेशल ट्रेन (Maihar Mela Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01129/01130 कटनी-सतना कटनी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 26. सितम्बर 2022 से 14-14 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। मैहर मेला स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी।

Maihar Mela Special Train Time Table:

गाड़ी संख्या 01129 कटनी से सतना मैहर मेला स्पेशल ट्रेन दिनाँक 26.09.2022 से 09.10. 2022 तक प्रतिदिन कटनी स्टेशन से 05:45 बजे प्रस्थान कर पटवारा 05:54 बजे, झुकेही 06.08 बजे, पकरिया रोड 06:23 बजे, अमदरा 06:36 बजे, घुनवारा 06:43 बजे, भदनपुर 07:08 बजे, मैहर 07:35 बजे, उंचेहरा 07:53 बजे, लगरगवां 08:48 बजे और 09:15 बजे सतना स्टेशन पर पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01130 सतना से कटनी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन दिनाँक 26.09.2022 से 09.102022 तक प्रतिदिन सतना स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर लगरगवां 10:50 बजे, उचेहरा 11:03 बजे, मैहर 11:25 बजे, भदनपुर 11:58 बजे, घुनवारा 12:28 बजे अमदरा 12:48 बजे, पकरिया रोड 13:00 बजे, झुकेही 13:13 बजे, पटवारा 13:23 बजे और 13:45 बजे कटनी स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजिशन

इस मैहर मेला स्पेशल गाड़ी में 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 07 कोच रहेंगे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story