मध्यप्रदेश

त्यौहारी सीजन में रेलवे की सौगात! जबलपुर, कटनी, सतना एवं इटारसी स्टशनों पर रुककर जायेगी मुंबई की यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railways
x

Indian Railways

दुर्गा पूजा दिवाली छठ त्यौहार के अवसर पर अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे ने स्पेशल गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

LTT Samastipur Special Train: देश समेत मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि रेल प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा दिवाली छठ त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चार चार ट्रिप द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है।

यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है।

गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए दिनांक 20.10. 2022, 23.10.2022, 27.102022 एवं 30.10.2022 को एलटीटी स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे जबलपुर 04:30 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे सतना 08:25 बजे और 21:15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए दिनांक 21.10.2022. 24.102022, 28.102022 एवं 31.10. 2022 को समस्तीपुर स्टेशन से 23:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 12:10 बजे, मैहर 12:50 बजे, कटनी 13:40 बजे जबलपुर 15:25 बजे, पिपरिया 17.58 बजे, इटारसी 1955 बजे और तीसरे दिन 07:40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 यातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

रेलगाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मेहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story