- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के उमरिया में...
एमपी के उमरिया में शराब जब्त करने गई पुलिस को मिली चीतल की सींग
Umaria MP News: उमरिया ढाबा में अवैध तरीके से शराब संचालक पर रोक लगाने गई पुलिस पुलिस को चीतल के सींग मिले हैं। हालांकि पुलिस को यहां से अवैध शराब भी मिली है। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ जहां आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है वहीं वन विभाग ने वन्य प्राणा अधिनियम के के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई उमरिया जिले की पाली थाना की पुलिस द्वारा की गई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनएच 43 घुनघुटी में रविवार को पुलिस ढाबा में अवैध तरीके से शराब बिक्री और पिलाने का कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाबा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को अवैध शराब के साथ ही चीतल के सींग भी मिले। गौरतलब है कि वन्य प्राणी अधिनियम के तहत जंगली जानवरों के सींग, खाल, दांत आदि खरीदना और बेचना दण्डनीय अपराध होता है।
इनको किया गया गिरफ्तार
बताया गया है कि पुलिस और वन विभाग द्वारा आरोपी ढाबा संचालक रंजीत सिंह पुत्र हरीदीन सिंह 35 वर्ष के खिलाफ पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ थानो मे दर्ज अन्य आपराधिक रिकार्ड पुलिस खंगाल रही है।