मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित, इन जिलों के लिए आदेश जारी

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
29 April 2024 1:06 PM IST
Updated: 2024-04-29 07:36:36
मध्य प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित, इन जिलों के लिए आदेश जारी
x
लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चार चरणों मतदान होगा।

लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चार चरणों मतदान होगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया हैं। प्रथम चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को चुनाव संम्पन हो गए है. तृतीय चरण में 7 मई (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में 13 मई (सोमवार) को होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए उक्त तिथियों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।

मध्य प्रदेश में आगामी 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के चलते 8 जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

इन जिलों में आदेश जारी

लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य प्रदेश के 8 जिलों की 8 ही लोकसभा सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ जिले में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान एमपी के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और नर्मदापुरम जिले में अवकाश घोषित किया गया था।

Next Story