मध्यप्रदेश

Pratibha Kiran Yojana: होनहार बेटियों को प्रतिभा किरण योजना से मिलेगी आर्थिक सहायता, यह है आवेदन प्रक्रिया

Sanjay Patel
28 Aug 2023 9:52 AM IST
Pratibha Kiran Yojana: होनहार बेटियों को प्रतिभा किरण योजना से मिलेगी आर्थिक सहायता, यह है आवेदन प्रक्रिया
x
MP Yojana: मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली होनहार छात्राओं की राह आसान हो गई है। वह आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकती हैं।

Pratibha Kiran Yojana Scholarship: मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली होनहार छात्राओं की राह आसान हो गई है। वह आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकती हैं। ऐसी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शिवराज सरकार द्वारा प्रतिभा किरण योजना की शुरुआत की गई हैं जिसके तहत छात्राओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए सरकार द्वारा हर वर्ष निर्धारित समय पर आवेदन मंगवाए जाते हैं। आवेदन कर इस योजना का लाभ छात्राओं द्वारा लिया जा सकता है।

Pratibha Kiran Yojana Kya Hai: प्रतिभा किरण योजना क्या है?

छात्राओं की उच्च शिक्षा ग्रहण करने की राह आसान हो सके यह प्रतिभा किरण योजना का उद्देश्य है। कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को ग्रेजुएशन के दौरान हर माह प्रतिभा किरण योजना के तहत 500 और 750 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसके लिए केवल शहरी क्षेत्र में रहने वाली छात्राएं ही पात्रता रखती हैं।

Pratibha Kiran Yojana Benefits: योजना के लाभ

प्रतिभा किरण योजना का लाभ सभी वर्गों की छात्राओं को दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से कक्षा 12वीं के बाद नियमित पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को हर महीने 500 रुपए की राशि दी जाती है। साल में 10 माह तक छात्राओं को यह राशि मुहैया कराई जाती है। 12वीं कक्षा के बाद मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को हर महीने 750 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इसको भी वर्ष भर में 10 माह तक प्रदान की जाती है। यानी कि नियमित पाठ्यक्रम की छात्राओं का हर वर्ष 5 हजार रुपए और मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं को हर साल 7500 रुपए की राशि दी जाती है।

Pratibha Kiran Yojana Eligibility: योजना की पात्रता

सभी वर्ग की छात्राओं को प्रतिभा किरण योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए कक्षा 12वीं में छात्रा ने 60 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो। वह शहरी क्षेत्र में रहती हो। इसके साथ ही छात्रा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो, ऐसी छात्राएं इस योजना के लिए पात्रता रखती हैं।

Pratibha Kiran Yojana How to Apply: आवेदन कैसे करें?

प्रतिभा किरण योजना के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल कैटेगरी की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद महाविद्यालय द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के बाद लीड कॉलेज को सेंक्शन के लिए प्रस्तावित किया जाएगा। जिसके बाद इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

Next Story