- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में प्री-मानसून...
एमपी में प्री-मानसून ने दी दस्तक, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
MP Monsoon News Updates: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्री मानसून (Pre Monsoon) की बारिश का दौरा शुरू हो गया है। 24 घंटो के अंतराल भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई है। तो वही आगामी 24 घंटो में एमपी के कई जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश और आकाशिय बिजली गिरने के संकेत दिए गए है। अब लोगो मानसूनी बारिश का इंतजार है। जिस तरह से मौसम की स्थित बन रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह में मानसून पश्चिमी मध्य प्रदेश से दस्तक दे सकता हैं। जिसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है।
इस तरह से बन रही मौसम की स्थित
मौसम विभाग के अनुसार एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव है। अरब सागर में बना ऊपरी हवा का चक्रवात वर्तमान में गुजरात से लेकर कर्नाटक तक अपतटीय ट्रफ के रूप में बदल गया है। गुजरात के तट पर एक हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के साथ उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जिससे मानसून की गतिविधियों में और तेजी आएगी और जल्द बारिश का दौर शुरू होगा।
यंहा हुई इतनी बारिश
मौसम विभाग से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके तहत बीते 24 घंटों के दौरान खंडवा में 80, इंदौर में 48.2, रतलाम में 27, उज्जैन में 26, बैतूल में 16.2, धार में 10.2, नर्मदापुरम में 6.0, छिंदवाड़ा में 4.2, खरगोन में 3.4, रायसेन में 2.2, भोपाल में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई। खंडवा, खरगोन, धार, मंदसौर सहित इंदौर में अच्छी बारिश हुई। खंडवा में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 3 लोगों की मौत हो गई।
सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर, सीधी एवं राजगढ़ में रिकार्ड किया गया। 12 से 15 जून के बीच में इसी तरह की स्थिति रहने वाली है।ma