- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उफनाती मंदाकिनी नदी...
उफनाती मंदाकिनी नदी में डूब रही किशोरी को बचाने कूद गया पुलिस जवान, बचाई उसकी जान
Chitrakoot MP News: एमपी पुलिस के एक जवान की मानवता उस समय सामने आई जब वह अपने जान की परवाह किए बिना चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में कूद गया और नदी की तेज धारा में बह रही किशोरी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद किशोरी के परिजन और वंहा मौजूद लोगो ने राहत की सांस लिए, तो पुलिस और आरक्षक का धन्यवाद किए।
दतिया से दर्शन करने आया था परिवार
जानकारी के तहत मध्यप्रदेश के दतिया जिले से चित्रकूट दर्शन करने के लिए एक श्रद्धालु परिवार आया हुआ था। जंहा आरोग धाम में नहाते समय 17 वर्षीय किशोरी मंदाकिनी नदी की तेज धारा में न सिर्फ बहने लगी बल्कि वह पानी में डूब रही थी।
किशोरी को पानी में डूबता देख पुलिस कांस्टेबल दीपेंद्र ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उसे पानी से बहार निकाला है। बताया जा रहा है कि वह तकरीबन 50 मीटर तक पानी की तेज धारा में तैरकर किशोरी को बमुश्किल बचाया है।
ग्वालियर में पदस्थ है पुलिस आरक्षक
किशोरी की जान बचाने वाला पुलिस आरक्षक 14 बटालियन कंपनी ग्वालियर के 490 दीपेंद्र सिंह तोमर बताया जा रहा है। उसके इस सराहनीय कार्य को लेकर किशोरी के परिजन का कहना है कि मध्य प्रदेश पुलिस एवं पुलिस आरक्षक का यह एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे।