मध्यप्रदेश

PM Modi In MP: जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने के कायर्कम में शामिल होंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
6 Sept 2022 3:30 PM IST
Updated: 2022-09-06 10:00:59
PM Modi In MP: जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने के कायर्कम में शामिल होंगे
x
PM Modi Birthday: 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन होता है. इसी मौके पर पीएम मध्य प्रदेश के Kuno National Park में अफ़्रीकी चीतों को बसाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे

PM Modi MP Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश आएंगे, 17 सितम्बर के दिन पीएम मोदी का जन्म दिन भी है. इसी मौके पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park )में अफ़्रीकी चीतों की 4-4 जोड़ो को भी बसाया जाएगा। पीएम मोदी 70 साल बाद देश में चीतों की वापसी वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि 70 साल से भारत में चीते विलुप्त हो चुके थे, लेकिन भारत सरकार ने अफ्रीका से 8 चीता मंगवाकर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाने का काम किया है. इसी के साथ एमपी न सिर्फ टाइगर स्टेट बल्कि अब से चीता स्टेट भी कहलाया जाएगा। 17 सितम्बर के दिन पीएम मोदी का बर्थडे है और इसी दिन वह कुनो नेशनल पार्क में अफ़्रीकी चीतों को बसाने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश आ रहे हैं

पीएम मोदी का मध्य प्रदेश टूर

पीएम मोदी के एमपी दौरे को लेकर भोपाल और श्योपुर में तैयारी शुरू हो गई है. श्योपुर में टोटल 8 हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. जिनमे 3 हेलीपैड नेशनल पार्क के अंदर बनने जा रहे है. इन हेलीकॉप्टर की मदद से ही चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा जबकि पार्क के बहार 4 हेलीपैड VVIP के आगमन के लिए बनाए जा रहे हैं.

सबसे पहले चीते नामीबिया से दिल्ली लाए जाएंगे और वहां से उन्हें ग्वालियर लाया जाएगा और इसी बाद हवाई मार्ग से उन्हें कूनो नेशनल पार्क में लेकर बसाया जाएगा।

70 साल बाद देश में चीतों की वापसी

मध्य प्रदेश अब टाइगर स्टेट के साथ चीता स्टेट भी कहलाएगा, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 4 मादा और 4 नर चीतों को बसाया जाएगा। इन चीतों को दक्षिण अफ्रीका से मंगवाया गया है.

भारत से चीते कैसे विलुप्त हुए इतिहास जानने के लिए यहां क्लिक करें

Next Story