- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के खरगोन में...
एमपी के खरगोन में पिकनिक मना रहे थे लोग, काटकूट नदी में आई जबरदस्त लहर, तिनके की तरह बहीं 13 लग्जरी कारें
Khargone News: इंदौर से पिकनिक मनाने परिवार सहित पहुंचे लोगों में उस समय खलबली मच गई जब खरगोन जिले के बड़वाह के पास काटकूट नदी में अचानक बाढ़ आ गई। जिसमें उनकी 13 लग्जरी कारें डूब गई। बताया जाता है कि नदी में पानी कम होने के चलते नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे। घटना रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है।
पानी के बहाव से नहीं संभल पाए लोग
बताया जाता है कि पिकनिक मनाने के दौरान कोई टेबल कुर्सी पर खाना खा रहा था, तो कोई खाली नदी में कार घुमा रहा था। तभी अचानक नदी में जलस्तर बढ़ गया। अचानक आई बाढ़ ने इन्हें संभलने का मौका ही नहीं दिया। सब अपने सामान नदी में छोड़कर भाग गए, जबकि पानी के तेज बहाव में इनकी कारें और सामान बह गए।
Around 50 picnickers from Indore, among them kids and women, timely escaped from being swept away by flash floods in Sukri river, on whose banks they were picnicking in Balwarda area of Khargone district of MP on Sunday afternoon. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 pic.twitter.com/6RfqhBAbBF
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) August 8, 2022
ग्रामीणों ने की मदद
हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और वे ट्रैक्टर और रस्सियों की मदद से नदी में फंसी कारों को निकाला। इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
बलवाड़ा पुलिस के मुताबिक इंदौर के लोग, महिलाओं और बच्चों के साथ पार्टी करने यहां आए थे। इसी दौरान ऊपरी क्षेत्र से अचानक नदी में पानी बढ़ गया। लोगों को कार निकालने का मौका नहीं मिला। 3 गाड़ी बह गई हैं। अब तक 4 गाड़ी निकाली जा चुकी हैं। 6 गाड़ियों को निकालने का प्रयास जारी है।