मध्यप्रदेश

Bhopal, Indore, Gwalior और Jabalpur के लोग भटके नहीं, घर बैठे बनाये जाति प्रमाण पत्र

Online Caste Certificate
x

Online Caste Certificate

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन बना सकते है.

जातिगत आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) की आवश्यकता होती है। जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार अपने स्तर पर नियमों में सरलीकरण के लिए प्रयासरत रहती है। जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा तथा नौकरी आदमी पड़ती है। लेकिन जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नई व्यवस्था लागू की है। जिसमें आवेदक घर बैठे अपना जाति प्रमाण पत्र बना सकता है।

यहां लागू हुई व्यवस्था

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र (Online Caste Certificate) बनवाने की व्यवस्था मध्यप्रदेश (MP) के भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur) समेत सभी जिलों में की जा रही है। जिससे घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से जात प्रमाण पत्र बनवा सके। लोगों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। आइए हम बताते हैं ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने की क्या प्रक्रिया है।

जरूरी दस्तावेज

बताया गया है कि मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। साथ में आयु प्रमाण पत्र, 10वीं की अंकसूची, 12वीं की अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज चाहिए होंगे।

क्या है प्रक्रिया

  • ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र, ओबीसी जाति प्रमाण पत्र, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विकल्प में अपना चुनाव करें।
  • इसके पश्चात एक फार्म खुलेगा उसमें सारी जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • फॉर्म भरने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। साथ ही आधार नंबर मोबाइल नंबर की जानकारी पूरी सावधानी के साथ भरे।
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के साथ ही आवेदन भरा मान लिया जाएगा। जिसकी फोटो कॉपी निकाल कर आप याददाश्त के लिए रख सकते हैं।
  • वही दिए गए समय सीमा में आप का जाति प्रमाण पत्र बनकर आपको प्राप्त हो जाएगा।

Next Story