- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- होली के पहले एमपी में...
होली के पहले एमपी में राज्य के समान हाउसिंग बोर्ड के पेंशनर्स को मिलेगा 33% राहत, अप्रैल से खाते में आयेंगे ज्यादा पैसे
paisa
MP News: होली के पहले ही म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल के रिटायर कर्मचारियां के लिए बड़ी खुशखबरी मिल रही है। अब अप्रैल से खाते में बढ़कर पैसा आयेगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बैठक में निर्णय लिया है कि अब मंडल के पेंशनर्स को राज्य के समान 33 प्रतिशत राहत दी जयेगी। इससे पेंशनर्स को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही बताया गया है कि बढ़े हुए भत्ते का लाभ आने वाले अप्रैल महीने से मिलेगा।
अध्यक्ष ने दी जानकारी
पेंशनर्स को राहत देते हुए म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि अभी तक पेंशनर्स को 28 प्रतिशत पेंशन पर राहत दी जाती थी, जो 5 प्रतिशत बढ़ा कर 33 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे मंडल के 1573 पेंशनर्स एक अपैल 2023 से लाभान्वित होंगे।
बैठक में लिया गया निर्णय
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इस प्रस्ताव पर आज स्वीकृति प्रदान की गई। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री नीरज मंडलोई, आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री चंद्रमौली शुक्ला, अपर आयुक्त सर्वश्री एस.के. मेहर, बी.एल. सोलंकी एवं श्री शैलेन्द्र वर्मा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स उपस्थित थे।