- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अवैध खनन रोकने गए...
अवैध खनन रोकने गए पटवारी की हत्या: शहडोल में रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला, रात भर पटवारी का शव घाट पर पड़ा रहा
खनन माफियाओं ने एक और सरकारी कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे शहडोल के देवलौंद स्थित सोन नदी में रेत का अवैध खनन रोंकने मौके पर पहुंचे पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या हत्या कर दी गई। पटवारी का शव रात भर नदी के घाट के किनारे पड़ा रहा। सुबह पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।
मामला शहडोल के देवलौंद थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि, 'ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह अपने तीन साथियों के साथ सोन नदी में हो रहे अवैध खनन को रोंकने के लिए गए हुए थे। टीम ने घाट पर रेट के परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को रोंकने का प्रयास किया। इसी दौरान चालक ने पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फरार हो गया। पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई।'
जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद साथी पटवारियों ने प्रशासन को सूचना दी। तब भी कोई नहीं आया। पटवारी का शव रात भर घाट पर पड़ा रहा। पुलिस रविवार की सुबह मौके पर पहुंची।
इधर घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, शिवराज सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों की वजह से ऐसी स्थिति बनी है।
आरोपी गिरफ्तार, कलेक्टर ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी
घटना के बाद प्रशासन जागा है। कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि रेत माफ़ियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले को लेकर एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि, हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलते ही एएसपी दिनेश चन्द्र सागर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्म निवासी मैहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया है।
खनिज विभाग ने अवैध रेत जप्त की थी
बताया जा रहा है कि शहडोल कोयला और रेत के अवैध खनन का गढ़ बन चुका है। यहां अवैध खनन ज़ोरों पर चल रहा है। घटना के एक दिन पहले यानि शनिवार को खनिज विभाग ने 250 घनमीटर अवैध रेत की जब्ती की थी। लेकिन सूत्र यह भी बताते हैं कि इस कार्रवाई में किसी खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की थी, जिसके चलते माफियाओं के हौसले बुलंदी पर रहते हैं और ऐसी वारदात को अंजाम दे देते हैं।