मध्यप्रदेश

Lokayukta Action: एमपी में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Sanjay Patel
13 Oct 2023 3:55 PM IST
Lokayukta Action: एमपी में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
x
MP News: लोकायुक्त द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाईयों के बावजूद रिश्वतखोरी का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ ट्रेप किए गए हैं।

लोकायुक्त द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाईयों के बावजूद रिश्वतखोरी का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ ट्रेप किए गए हैं। लोकायुक्त द्वारा की गई इस कार्रवाई से मौके पर हड़कम्प की स्थिति निर्मित रही। इस कार्रवाई को ग्वालियर लोकायुक्त द्वारा अंजाम दिया गया।

जमीन नामांतरण की एवज में मांगी थी रिश्वत

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी बाबू सिंह दांगी ने 9 अक्टूबर को ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसमें उसने कहा था कि दो बीघा जमीन नामांतरण करवानी थी। जिसके लिए वह अशोकनगर जिले के बहादुरपुर तहसील के पटवारी राजेश पिता लखनलाल श्रीवास्तव 55 वर्ष हलका नंबर 29 निवासी छोटी बड़ोद दतिया से मिला था। पटवारी ने जमीन नामांतरण की एवज में उनसे घूस की मांग की। शिकायतकर्ता का कहना था कि उससे 20 हजार रुपए की मांग की गई थी।

सरकारी आवास में लोकायुक्त ने दी दबिश

मामले में शिकायत की पुष्टि के बाद ग्वालियर लोकायुक्त ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया है कि इसके पूर्व भी 32 बीघा जमीन नामांतरण के लिए उक्त किसान से पटवारी द्वारा लिए गए थे। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को केमिकल लगे नोट देकर फरियादी को पटवारी के पास भेजा था। सरकारी निवास तुलसी कॉलोनी क्वार्टर में जैसे ही फरियादी ने पटवारी को रिश्वत के रुपए थमाए, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने पटवारी के हाथों को साफ पानी में डुबाए तो पानी का कलर बदल गया। यहां उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त द्वारा रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बावजूद घूसखोरी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Next Story