- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- यात्रीगण कृपया ध्यान...
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कटनी-सिंगरौली डबल लाइन बिछाने के चलते कई ट्रेन रद्द तो कइयों के बदले रूट
Bhopal / भोपाल। जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Railway Division) के अंतर्गत आने वाले कटनी-सिंगरौली रेल लाइन (Katni-Singrauli Rail line) दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह कार्य मझौली-देवराग्राम स्टेशन (Majhauli-Deoragram station) के बीच कराया जा रहा है। ऐसे में कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया हैं तो वही कई ट्रेनों के रूट भी परिवर्तित किये गये है। लोगों ने परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इसके लिए जानकारी सार्वजनिक किया है।
डीआरएम भोपाल ने दी जानकारी
डीआरएम भोपाल (DRM Bhopal) से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली रेल लाइन (Singrauli Rail Line) के मझौली-देवराग्राम (Majhauli-Deoragram station) में रेलवे स्टेशन के बीच में रेल पटरी दोहरीकरण का कार्य चल रहा हैं। ऐसे में भोपाल से चलने वाली गाडी संख्या 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 1 सितंबर एवं 4 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दी गई है।
इसी तरह सिंगरौली से चलने वाली गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31 अगस्तए 2 एवं 7 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
इनका बदला रूट
रेलवे ने जानकारी साझा करते हुए बताय कि तीन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अब अपने प्रारंभिंग स्टेशन अब धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंगशन-प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, कटनी, मुडवारा होकर जायेगी। जिसमें 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को ट्रेन न. 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल, 28 अगस्त एवं 4 सितंबर को ट्रेन न. 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल तथा 2 सितंबर को ट्रेन न. 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल शामिल है।
इसी तरह वापसी के दौरान यही तीन टेंने कटनी, मुड़वारा, मनिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन धनबार होकर अपने गंतब्य की ओर जायेंगी। जिसमें 1 और 8 सितम्बर को ट्रेन न. 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, 1 सितम्बर को ट्रेन न. 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल तथा 30 अगस्त एवं 6 सितम्बर को ट्रेन न. 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल है।