मध्यप्रदेश

एमपी के बैतूल में डंपर से टकराई यात्री बस, 15 यात्री हुए घायल

Sanjay Patel
18 Sept 2023 2:35 PM IST
एमपी के बैतूल में डंपर से टकराई यात्री बस, 15 यात्री हुए घायल
x
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल में डंपर से यात्री बस टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं।

मध्यप्रदेश के बैतूल में डंपर से यात्री बस टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा बस की अनियंत्रित स्पीड के कारण घटित हुआ। बस से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डंपर से टकरा गई।

तीन मवेशियों की हुई मौत

हासिल जानकारी के मुताबिक बैतूल से यात्री बस भोपाल जा रही थी। यह हादसा सोनाघाटी पर घटित हुआ। लक्ष्मी नारायण कंपनी की यात्री बस आठनेर से भोपाल जा रही थी। जबकि डंपर शाहपुर से बैतूल की ओर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोनाघाटी के पास सड़क में दर्जनों की संख्या में मवेशी बैठे हुए थे। बस की स्पीड अधिक थी जिस पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया। बस रेत लोड डंपर से जा टकराई। इस दौरान बस के अंदर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि इस टक्कर में तीन मवेशियों की मौत हो गई है।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से तीन यात्रियों को गंभीर चोटें पहुंची हैं। इस संबंध में कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में डंपर चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यहां पर यह बता दें कि बैतूल से भोपाल के लिए निकलने वाली निजी बस बैतूल से भोपाल की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में तय करती हैं। यही वजह है कि बस की रफ्तार काफी अधिक रहती है। इस हादसे में बस और डंपर के चालकों को ज्यादा चोट पहुंची है। सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। बस और डंपर की टक्कर में तीन मवेशियों की जान चली गई।

Next Story