- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: नगरीय निकाय से...
एमपी: नगरीय निकाय से पहले होंगे पंचायत चुनाव, 31 मई तक होगी घोषणा
MP Election News: मध्यप्रदेश में त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव नगरीय निकाय चुनाव (MP Nagriya Nikay Chunav) से पहले होंगे। वैसे तो दोनों चुनाव एक साथ ही नहीं होने हैं लेकिन गुरुवार को हुई बैठक में ऐसे संकेत निकल कर सामने आ रहे हैं जिससे पता चल रहा है कि चुनाव आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav 2022) पहले करवाएगा उसके बाद नगरी निकाय चुनाव करवाया जायेगा।
बैठक में लिया गया निर्णय
चुनाव को देखते हुए तैयारी में जुटा चुनाव आयोग की गुरुवार को राज्य सरकार के अफसरों के साथ बैठक हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोग द्वारा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
आरक्षण प्रक्रिया के साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि गांवों में बरसात के मौसम को देखते हुए पहले चुनाव करवाए जाएंगे। वही नगरों में इसके ठीक बाद चुनाव होगा। लेकिन इसके भी कई मायने निकाले जा रहे है।
अधिकारियों के साथ हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की बैठक में चुनाव में मिलने वाली हार जीत की स्थिति का आकलन किया गया। वही अन्य पार्टी के नेताओं का मानना है कि पंचायत चुपान पहले और नगरीय निकाय के चुनाव बाद में करवाने के पीछे भी सरकार का कोई न कोई फंडा होगा।
एक साथ जारी होंगे चुनाव कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग भले ही पंचायत चुनाव पहले करवाने पर विचार कर रही है। लेकिन पंचायत और नगरी निकाय चुनाव दोनों के कार्यक्रम एक साथ जारी किए जा सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले माह आखिर तक में पंचायत चुनाव तो वही जुलाई के दूसरे पखवाड़े नगरी निकाय चुनाव हो सकते हैं।
साथ ही जानकारी मिल रही है कि पंचायत चुनाव जहां 3 चरणों में संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग योजना बना रहा है। वही नगरी निकाय के चुनाव मात्र 2 चरणों में पूरे हो जाएंगे।
क्यों पहले होंगे पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव पहले करवाने के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि बारिश के समय गांवों में निर्वाचन टीम के पहुंचने में दिक्कत हो सकती है। लेकिन शहरों में ऐसा नहीं है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बारिश में शहर का संपर्क गांव से कई जगह टूट जाता है।