- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Government Job...
MP Government Job 2022-23: एमपी में सरकारी नौकरी की बहार, NHM, जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक की निकली भर्ती, चेक करें आप किस नौकरी के लिए हैं योग्य?
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की 1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा मूर्ति रूप लेती दिख रही है। कई अलग-अलग विभागों के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीईबी द्वारा 1979 पदों पर जेल प्रहरी वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) में भी कई पदों पर भर्ती होने जा रही है। आइए भर्ती के संबंध में विधिवत जानकारी एकत्र करें।
वनरक्षक भर्ती
वनरक्षक भर्ती के लिए 12वीं पास युवक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। फिजिकल टेस्ट के लिए 4 घंटे में 25 किलोमीटर पुरुषों को तथा 4 घंटे में 14 किलोमीटर महिलाओं को चलना होगा।
क्षेत्ररक्षक भर्ती
क्षेत्र रक्षक के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का 12 वीं पास होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए। वही बताया गया है कि अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सिलेक्शन लिखित और फिजिकल टेस्ट पर आधारित है। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किलोमीटर चलना होगा।
जेल प्रहरी की भर्ती
जेल प्रहरी भर्ती मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 12 वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 33 वर्ष और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। बताया गया है कि फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवार को 2 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर दौड़ लगानी होगी, वहीं 7.260 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक देखना होगा।
इसी तरह महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर 4 किलोग्राम का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार ही आगे की परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे। इसके लिए बताया गया है कि जो दौड़ में फेल हो जाएगा उसे गोला फेंकने में शामिल नहीं किया जाएगा।
एनएचएम में निकली 38 पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में संविदा आधार पर माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 38 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 19 दिसंबर तक एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।