मध्यप्रदेश

Online Sex Racket In Indore: महंगे शौक को पूरा करने नौकरी छोड़ सेक्स रैकेट के दलदल में घुंसी युवतियां, वेबसाइट और FB पर फोटो दिखाकर होती थी डील

Online Sex Racket In Indore: महंगे शौक को पूरा करने नौकरी छोड़ सेक्स रैकेट के दलदल में घुंसी युवतियां, वेबसाइट और FB पर फोटो दिखाकर होती थी डील
x

सेक्स_रैकेट 

इंदौर पुलिस का हाईटेक सेक्स रैकेट पर छापा.

इंदौर। देह व्यापार के हाईटेक कारोबार पर इंदौर पुलिस ने रेड मारी है। जंहा से पुलिस ने गुरुग्राम और रायसेन की दो युवतियों समेत सात लोगों को पकड़ा है। पुलिस की इस कार्रवाई से देह व्यापार से जुड़े कारोबारियों में जंहा खलबली है वही लोगो में इसको लेकर चर्चा भी है।

हाईटेक तरीके से चला रहा देह व्यापार

बताया जा रहा है कि देह व्यापार बाकायदा वेबसाइट बनाकर चलाया जा रहा था। शहर के कुछ कारोबारी और बिल्डर के भी इस रैकेट जुड़े होने की बात सामने आ रही है। आरोपियों ने वेब डेवलपर्स की मदद से अपनी एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइट तैयार की है।

वेबसाइट इतनी हाईटेक है कि इसे ओपन करते ही कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के जरिए कस्टमर सीधे कनेक्ट हो जाते थे। इस पर तत्काल सरगना कस्टमर्स को अपने पास उपलब्ध एस्कॉर्ट सर्विस की युवतियों के फोटो भेज देते। डील तय होने पर युवतियों को उन तक भेज देते थे। युवतियां दलाल नीरज के जरिए होटल या फिर कस्टमर्स के फ्लैट तक जाती थीं।

नौकरी छोड़ उतरी देह व्यापार में

पूछताछ के दौरान पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि पहले वे दिल्ली में जॉब करती थीं। वहां लगा कि उनकी कंपनी के अधिकारी भी उनसे नजदीकियां बढ़ाना चाहते हैं। दिल्ली में रहने के दौरान कई बार लोगों ने शारीरिक शोषण की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने इस काम को पैसा कमाने का जरिया बना लिया। प्रोफेशनल होकर इस धंधे में उतर आईं। वेबसाइट पर अपने फोटो डाले। यहां से ही दलालों से संपर्क हुआ।

क्या है एस्कॉर्ट सर्विस

4 साल पहले साइबर सेल ने एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली 3 वेबसाइट के दलालों को पकड़ा था। इनसे चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। पूछताछ में पता चला है कि ऐसी ही एस्कॉर्ट सर्विस ऑफर करने वाली 400 से ज्यादा वेबसाइट हैं। इनमें इंदौर से जुड़ी 20 से 30 साल की युवतियों के फोटो का इस्तेमाल कर 25 हजार से ज्यादा का डाटाबेस फीड किया गया है।

दूसरे शहर से पहुचती है युवतियां

साइबर सेल का दावा है कि इंदौर की करीब सभी नामी होटल्स में हर दिन इस तरह की वेबसाइट्स से युवतियां दूसरे शहरों से फ्लाइट्स से आ रही हैं। यहां की युवतियों को ऐसे ही दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है। साइबर सेल ने इससे पहले ऐसी तीन वेबसाइट से जुड़े दो दलाल व वेबसाइट के डिजाइनर को गिरफ्तार किया था।

Next Story