मध्यप्रदेश

MP में एक और शराबकांड : छतरपुर में शराब पीने से पिता.पुत्र सहित चार की मौत, दो बीमार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
MP में एक और शराबकांड : छतरपुर में शराब पीने से पिता.पुत्र सहित चार की मौत, दो बीमार
x
छतरपुर / MP News : मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत की घटना को लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं कि अब छतरपुर जिले में शराब पीने से

MP में एक और शराबकांड : छतरपुर में शराब पीने से पिता.पुत्र सहित चार की मौत, दो बीमार

छतरपुर / MP News : मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत की घटना को लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं कि अब छतरपुर जिले में शराब पीने से पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जहां हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा में पिता-पुत्र के बाद गांव के दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस संदिग्ध मौत के बाद गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों की जांच सामने आया है कि अधिक मात्रा में खाली पेट शराब पीने से पहले पिता-पुत्र की मौत हुई है और कई बीमार ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें दो ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ओपी से बनी शराब में जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

डीआईजी, कलेक्टर, एसपी पहुंचे मौके पर

छतरपुर रेंज के डीआइजी विवेकराज सिंहए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व एसपी सचिन शर्मा ने परेथा पहुंचकर वहां हुई शनिवार को हुईं दो मौतों के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य टीम भी परेथा पहुंची और जांच की। पता चला है कि 9 फरवरी को शीतल प्रसाद अहिरवार की पत्नी की तेरहवीं थीं। इस दौरान रिश्तेदार और परिचित इकट्ठे हुए थे। कुछ लोगों ने तेरहवीं से पहले ही बिना खाना खाए शराब पीना शुरू कर दिया था।

MP में एक और शराबकांड : छतरपुर में शराब पीने से पिता.पुत्र सहित चार की मौत, दो बीमार

इसी कारण तबीयत बिगड़ने से पहले पुत्र हरगोविंद और बाद में शीतल प्रसाद की मौत हो गई। रविवार को इसके अलावा ग्रामीण तुलसीदास बरार 42 वर्षए लल्लूराम अहिरवार 75 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। शीतल अहिरवार का बेटा हरप्रसाद व एक अन्य ग्रामीण जयराम भी बीमार है। हरप्रसाद को आंखों से कम दिखाई दे रहा है और उल्टी.दस्त की शिकायत है। बताया जा रहा है कि ओपी मिक्स देशी शराब खाली पेट अधिक मात्रा में पीने से यह घटना घटी है।

इनका कहना है

फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मौतों व अन्य लोगों के बीमार होने की वजह क्या है यह तो जांच में ही सामने आ सकेगा। पता चला है की तेरहवीं के आयोजन में सभी ने शराब पी थी।
विवेकराज सिंहएडीआईजी, छतरपुर रेंज

दोस्त ने कर दी जिगरी दोस्त की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी-Sagar News

जहरीली शराब या.. कारण अज्ञात! पिता तथा पुत्र की मौत, 3 अन्य का चल रहा उपचार

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story