मध्यप्रदेश

MP News: नर्सिंग में दूसरे परीक्षार्थी की जगह बैठकर पेपर दे रही थी छात्रा, मास्क हटाया तो खुल गया राज

Sanjay Patel
24 Feb 2023 5:46 PM IST
MP News: नर्सिंग में दूसरे परीक्षार्थी की जगह बैठकर पेपर दे रही थी छात्रा, मास्क हटाया तो खुल गया राज
x
MP News: जीएनएम के पेपर में एक छात्रा दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। परीक्षा के दौरान छात्रा मास्क लगाकर बैठी थी। जिस पर चेकिंग करने वालों को उस पर संदेह हुआ।

जीएनएम के पेपर में एक छात्रा दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। परीक्षा के दौरान छात्रा मास्क लगाकर बैठी थी। जिस पर चेकिंग करने वालों को उस पर संदेह हुआ। जिसके बाद छात्रा का मास्क हटाया तो यह राज खुल गया। छात्रा का आधार कार्ड और एडमिट कार्ड के जरिए चेहरे का जब मिलान किया गया तो अलग पाया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

क्या है मामला

मामला भोपाल के गोविंदपुरा इलाके का है। एएसआई वासुदेव के मुताबिक बिहार की रहने वाली कविता कुमारी खुशी स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा है। फंडामेंटल ऑफ नर्सिंग का पेपर 23 फरवरी को था। इसका परीक्षा केन्द्र कस्तूरबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग हबीबगंज पड़ा था। परीक्षा के दौरान एक छात्रा के चेहरे पर मास्क लगा होने से चेकिंग टीम ने संदेह जताया और जब उसके चेहरे से मास्क हटवाकर आधार कार्ड व प्रवेश पत्र से मिलान किया गया तो वह अलग निकली। इस दौरान लड़की ने वाशरूम जाने के बहाने भागने का प्रयास भी किया किंतु उसे पकड़ लिया गया।

पेपर देने लिए थे 15 हजार रुपए

पुलिस के मुताबिक लड़की से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम ज्योति चौरे पति भूपेन्द्र कुमार सूर्यवंशी निवासी न्यू चौकसे नगर भोपाल बताया। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि वह कविता नामक छात्रा की जगह बैठकर परीक्षा दे रही थी। जिसके बदले उसके द्वारा पैसे भी लिए गए हैं। ज्योति चौरे ने कविता कुमारी की जगह बैठकर परीक्षा देने की एवज में 15 हजार रुपए लिए थे। अभिषेक द्वारा ज्योति चौरे के पति भूपेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के खाते में ऑनलाइन माध्यम से यह पैसे ट्रांसफर किए गए थे। अभिषेक नाम के युवक द्वारा दोनों के बीच डील कराई गई थी जो बिहार का रहने वाला बताया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Story