
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: राजधानी भोपाल और...
एमपी: राजधानी भोपाल और इस शहर के बीच अब दो मेमू ट्रेन, हजारो यात्रियों को फायदा

Bhopal Bina Memu Train News: भोपाल मंडल रेल प्रबंधक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भोपाल से बीना के बीच दो मेमू ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। इनमें से एक विशेष मेमू ट्रेन तो पहले से चल रही थी, लेकिन दूसरी साधारण मेमू ट्रेन 30 जून से शुरू हुई है। दोनों मेमू ट्रेनों की सेवा से हजारों अप-डाउनरों को फायदा हुआ है। इन्हें भोपाल से बीना के बीच सफर करने में आसानी हो गई है। दोनों ही स्टेशनों के बीच छह से अधिक स्टेशन हैं, मेमू ट्रेनें सभी पर ठहराव लेकर चल रही है।
बता दें कि दोनों ही स्टेशनों के बीच सैंकड़ों गांव हैं। बीना व विदिशा जैसे मुख्य शहर भी है। यहां के ज्यादातर किसान, मजदूर व नौकरी पेशा से जुड़े लोग राजधानी पर निर्भर है। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद मेमू समेत लोकल ट्रेनों के बंद होने के कारण इन्हें बहुत परेशान होना पड़ा था। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों ने तो निजी वाहनों से आना-जाना शुरू कर दिया था लेकिन किसान, मजदूरों की हालत खराब हो गई थी । इन्हें काम छोडना पड़ा था। अब लगभग सभी ट्रेनों का संचालन कोरोना महामारी के पहले की तरह हो गया है।