मध्यप्रदेश

DAVV Revised Schedule: 32 की बजाय अब 44 विषयों में होगी PHD की प्रवेश परीक्षा, डीएवीवी ने जोडे़ 12 नए विषय

Davv cuet Admission
x
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर (Devi Ahilya University Indore) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PhD entrance exam) के लिए 12 नए विषय जोड़े गए हैं।

DAVV University PHD Entrance Exam News: देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर (Devi Ahilya University Indore) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PhD entrance exam) के लिए 12 नए विषय जोड़े गए हैं। इसी कड़ी में अब 32 की बजाय 44 विषयों में प्रवेश परीक्षा होगी। विवि प्रशासन ने इसके लिए रिवाइज्ड शेड्यूल भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च तक चलेगी। लेट फीस के साथ आवेदन 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 19 अप्रैल को होगी।

बढ़ी हुई सीटों के साथ जोडे़ गए ये 12 विषय

DAVV Phd Exam New Subjects 2022: विवि प्रशासन ने जो 12 नए विषय जोडे़ हैं उसमें लॉ, अंग्रेजी, हिस्ट्री, म्यूजिक एण्ड डांस, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, फिलॉसफी, संस्कृत, अप्लायड फिजिक्स, इलेक्ट्रा एंड इंस्टूमेंटेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीरियरिंग और इनफारमेशन टेक्नालॉजी विषय शामिल है। अब 1167 सीटों की बजाय 1215 सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा होगी। गौरतलब है कि मैनेजमेंट में पीएचडी की सबसे ज्यादा 334 सीटें है, जबकि कॉमर्स 234 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।

DAVV Entrance PHD Exam 2022: जोड़ी गई 48 नई सीटें

पीएचडी सेल इंचार्ज डा. अभय कुमार का कहना है कि 48 नई सीटें जोड़ी गई है। किसी में एक तो किसी में 10 सीटें है। पुराने 32 विषयों में कम्प्यूटर साइंस में 29, हिंदी व फिजिक्स में 43-43, होम साइंस में 40 और लाइफ साइंस में 97 सीटें है। रजिस्ट्रशन की तारीख बढ़ाई गई है। जिससे जो नए विषय जोडे़ गए हैं उनके शोधार्थी आसानी से आवेदन कर सकें।

इनकी चल रही आवेदन प्रक्रिया

बताया गया है कि मैनेजमेंट, कॉमर्स, एजुकेशन, हिंदी, उर्दू, इकोनॉमिक्स, समाजशास्त्र, भूगोल, मिलिट्री साइंस, केमेस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जुलॉजी, बॉटनी, टेली कम्यूनिकेशन, अप्लायड केमेस्ट्री, बायो केमेस्ट्री, लाइफ साइंस, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस, डेटा साइंस, फार्मेसी, कम्प्यूटर साइंस, इंटूमेंटेशन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स मीडिया, सोशालॉजी, फिजिक्स, सोसल वर्क, एनर्जी एवं स्टेटिक्स की आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

Next Story