- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में अब दूसरे...
मध्यप्रदेश
एमपी में अब दूसरे कॉलेज में अतिथि विद्वानों की नहीं लगा सकेंगे ड्यूटी, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश
Suyash Dubey | रीवा रियासत
12 April 2022 4:29 PM IST
x
सरकारी कॉलेज में पदस्थ अतिथि विद्वानों की ड्यूटी अब संस्था प्राचार्य किसी अन्य महाविद्यालय में नहीं लगा सकेंगे।
MPHED News: सरकारी कॉलेज में पदस्थ अतिथि विद्वानों की ड्यूटी अब संस्था प्राचार्य किसी अन्य महाविद्यालय में नहीं लगा सकेंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को पत्र भेज कर निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि महाविद्यालयों में द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा हो रही है।
यूजी प्रथम और पीजी द्वितीय के साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर की क्लास लग रही है। अतिथि विद्वानों को क्लास लेने के साथ ही इंटरनल वेल्यूएशन, इंटर्नशिप, फील्ड प्रोजेक्ट आदि करवाना है। इस वजह से सभी प्रिंसिपल को आयुक्त दीपक सिंह ने निर्देशित किया है कि वे अतिथि विद्वान की ड्यूटी उसकी पदस्थापना वाले कॉलेज के अलावा किसी अन्य कॉलेज में होने वाली परीक्षा के लिए न लगाएं।
Next Story