मध्यप्रदेश

एमपी में अब पुलिस से बेफिक्र होकर करें दारू पार्टी! बस 500 रुपए लगेंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
26 Dec 2022 6:47 PM IST
Updated: 2022-12-26 13:38:46
एमपी में अब पुलिस से बेफिक्र होकर करें दारू पार्टी! बस 500 रुपए लगेंगे
x
MP Liquor Licence Just At 500 Rupee: मध्य प्रदेश में सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा शराब का लाइसेंस

MP Liquor Licence: अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और दारु पार्टी करने के शौक़ीन हैं मगर पुलिस से डर लगता है तो अब डरने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपने घर में, मैरिज गार्डन में, बिना बार लाइसेंस वाले रेस्टोरेंट में खुल्ला दारु पार्टी कर सकते हैं और पुलिस आपको रोकेगी तक नहीं।

मध्य प्रदेश आबकारी विभाग आपको घर में दारु पार्टी रखने की इजाजत दे रहा है और इसके लिए सिर्फ 500 रुपए का खर्चा है. अबतक दारु पार्टी बार के बाहर होती थी तो पुलिस पीछे पड़ जाती थी. लेकिन अब से आप सिर्फ 500 रुपए खर्च करके, पुलिस के सामने छाती चौड़ी करके घर में दारु का भंडार रख सकते हैं.

एमपी में दारु पार्टी का लाइसेंस मात्र 500 रुपए में

मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने तीन तरह के शराब लाइसेंस जारी किए हैं. और वो भी ऑनलाइन (डिजिटल इंडिया का जमाना है भाई) आप शादी, बर्थडे, एनिवर्सी या किसी भी प्रोग्राम में शराब पार्टी रख सकते हैं. इसके लिए आपको 8 कॉलम का फॉर्म भरना पड़ेगा और बड़ी आसानी से शराब रखने का लाइसेंस मिल जाएगा। और मजे की बात ये है कि आबकारी से ऑनलाइन लाइसेंस लेने के बाद आपकी दारु पार्टी में पुलिस कोई दखल नहीं देगी

हॉउस पार्टी का 500 रुपए

अगर आप अपने घर में खुल्ला दारु पार्टी रखना चाहते हैं तो एमपी सरकार ने बड़ा बढ़िया काम कर दिया है. आप 500 रुपए का लाइसेंस लीजिये और घर में पार्टी करिये और ये 500 रुपए भी तभी खर्च करिये जब पार्टी में 4 खंबा से ज़्यादा शराब हो, 4 बोतल से ज़्यादा दारु है तो आबकारी को प्रेम से 500 रुपए देकर लाइसेंस ले लीजिये

मैरिज गार्डन के लिए 5000

अगर आप अपने घर में शादी समारोह में मेहमानों को सुरापान कराना चाहते हैं तो भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. इसके लिए आपको 5000 रुपए देकर ऑनलाइन लाइसेंस लेना पड़ेगा और बस क्या फिर शुरू हो जाइये

रेस्टोरेंट दारु पार्टी के लिए 10000

अगर आप नॉन बार रेस्टोरेंट में भी दारु पार्टी ऑर्गनाइज करना चाहते हैं तो भी सरकार और पुलिस को इससे कोई दिक्कत नहीं है. बस आपको 10000 रुपए देकर लाइसेंस लेना होगा

एक पेंच है

आप घर में दारु पार्टी करने के लिए आबकारी को पैसे देकर जो लाइसेंस ले रहे हैं वो सिर्फ एक दिन के लिए वेलिड होगा, अगले दिन अपने आप कैंसिल हो जाएगा।

सरकार को ऐसा करने की जरूरत ही क्या थी

सवाल जायज है, आखिर एमपी सरकार शराब सेवन को इतना बढ़ावा क्यों दे रही है? 500 रुपए में दारु पार्टी करने का लाइसेंस दे रही है लेकिन क्यों? इसका जवाब है TAX जो लिकर बेचने पर सरकार को मिलता है. दारु बेचकर ही सरकार अपने रेवेन्यू का 20% कमाती है. लोग जितना पिएंगे उतना सरकार की झोली भरेगी। ये बात और है कि शराब का दाम बढ़ाते वक़्त सरकार कहती है कि रेट इसी लिए बढ़ा रहे ताकि लोग कम पिएं

नोट- हम नहीं चाहते आप शराब का सेवन करें, सरकार चाहे जो कहे

Next Story