
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP PAT 2023: एमपी प्री...
MP PAT 2023: एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पर जानें क्वालिफिकेशन व अन्य जानकारियां

MP PAT 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (एमपी पीएटी) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मई से प्रारंभ की जाएगी। जो अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हों वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उनको एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाना होगा। एमपी पैट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून तक चलेगी।
एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट क्वालिफिकेशन
एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) उद्यानिकी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी कोर्स के लिए भौतिकी, रसायन के साथ गणित, जीव विज्ञान, कृषि में से कोई एक विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जबकि बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) कोर्स के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।
एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट डेट
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्री एग्रीकल्चर टेस्ट का आयोजन 11 और 12 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पॉलियों में आयोजित की जाएगी। पहली पॉली की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। पहली पॉली में रिपोर्टिंग का समय सुबह 7 से 8 बजे तक और दूसरी पॉली में रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक तय किया गया है।
एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट महत्व
एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमपी पैट एग्जाम के माध्यम से राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों में अभ्यर्थियों को चार वर्षीय बीटेक (एग्रीकल्चर), बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री और बीएससी हॉर्टिकल्चर जैसे कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 9 जून तक का अवसर प्रदान किया गया है।