मध्यप्रदेश

निजामुद्दीन अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन की सेवा प्रारंभ, एमपी के ग्वालियर, शहडोल, कटनी समेत इन 9 स्टेशनों में दिया गया हाल्ट

Indian Railways
x

Indian Railways

Nizamuddin Ambikapur Weekly Special Train News: रेलवे विभाग द्वारा निजामुद्दीन अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन की सेवा प्रारंभ कर दी गई है।

Nizamuddin Ambikapur Weekly Special Train News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए निजामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 04044/04043 निजामुद्दीन अंबिकापुर -निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Nizamuddin Ambikapur Weekly Special Train) की नियमित सेवा की प्रारम्भ हो गई है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन पर भी ठहरेगी।

बता दें कि गाड़ी संख्या 04046 निजामुद्दीन से अंबिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.07.2022 से सेवा शुरू कर दी गई है।प्रत्येक मंगलवार को निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 2300 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सागर 08:28 बजे दमोह 09:33 बजे, कटनी मुडवारा 11:00 बजे और 19:30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी है।

विभाग ने जानकारी दी की इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04043 अम्बिकापुर से निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.07.2022 से प्रत्येक गुरुवार को अम्बिकापुर स्टेशन से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 15:30 बजे, दमोह 17:08 बजे, सागर 18:13 बजे और दूसरे दिन प्रातः 04:35 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकुलित प्रथम श्रेणी 05 वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकुलित तृतीय श्रेणी, 01 रसोईयान एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

यहां रुकेगी ट्रेन

रेलवे विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यरास्ते में यह गाड़ी मथुरा, आगरा केंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई (झांसी), सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, बिजुरी बैकुण्ठपुर रोड एवं सूरजपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story