- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में बिजली...
एमपी में बिजली कर्मचारियों को नए वर्ष का तोहफा, 14% बढ़ाया गया DA, फटाफट जाने कितना बढ़ गया वेतन
MP Employees DA Increase 2023
MP Electricity Department Employees DA Increase 2023: बिजली विभाग के उन कर्मचारियों के लिए न्यू ईयर में गुड न्यूज आई है जो कि मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी है। उन्हे मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी के द्वारा मंहगाई भत्ता में 14 प्रतिशत वृद्धि किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश महाप्रबंधक प्रकाश गुप्ता के द्वारा जारी किया गया है।
34 प्रतिशत मिलेगा DA
जानकारी के तहत संविदा कर्मचारियों को अभी मंहगाई भत्ता 20 प्रतिशत दिया जा रहा है। जारी आदेश के बाद 34% DA कर्मचारियों को मिलने लगेगा, यानि की उनके डीए में 14 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है।
6 हजार कर्मचारियों को लाभ
जानकारी के तहत कंपनी के इस निणर्य से तकरीबन 6 हजार संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बताया जाता है कि मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग में 6 हजार संविदा अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं और इनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है।
कर्मचारियों ने हड़ताल की दी थी चेतावनी
दरअसल कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी थी। जिसका परिणाम रहा कि संविदा कर्मचारियों का डीए बढ़ाया गया है, हांलाकि मध्य क्षेत्र बिजली विभाग का एक वर्ग अभी भी हताश है क्योंकि इनका संविदा परीक्षण सहायकों की बेसिक विसंगति का मुद्दा सुलझा नहीं है। उनकी मांग है कि संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं आउटसोर्ट कर्मचारियों के विभागीय संविलियन किया जाए।