- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के लोगो के लिए...
एमपी के लोगो के लिए नया अपडेट जारी, मौसम विभाग ने बताया- इस दिन से शुरू होगा बारिश का सिलसिला
Weather News Updates
गर्मी से बेहाल एमपी के लोगो को अब बारिश का इंतज़ार है. ऐसे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगो के लिए मौसम विभाग ने जरूरी खबर अपडेट कर दी है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने इशारा करते हुए बताया की आगामी 3 दिन में बारिश और बूँदाबारी देखी जा सकती है. गर्मी और कई क्षेत्रों में सूखा से बेहाल लोगो के लिए ये खबर सोने से सुहागा के बराबर है.
एमपी के कई जिलों के रहवासी लम्बे समय से बारिश का इंतज़ार कर रहे है. मानसून के पूरी तरह सक्रिय न होने का असर फसलों और भूमि पर भी असर पड़ रहा है.
मौसम वैज्ञानिक ने ये कहा
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से चार दिन से प्रदेश में मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है. इस वजह से बारिश में कुछ कमी आने से तापमान भी बढ़ने लगा है. 26 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हालांकि तापमान बढ़ने से कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बौछारें रहेंगी. इस मौसम प्रणाली के असर से कुछ नमी आने के कारण राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा हो रही है.