- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के मेडिकल कॉलेजों...
एमपी के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा नया कोर्स, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
MP Medical College Physiotherapy News: स्वास्थ को अच्छा बनाने के लिए हर चिकित्सा जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की शुरूआत करने का निणर्य लिया गया है। यह जानकारी प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने दी है। उन्होने बताया कि वर्ष 2023-24 में फिजियोथेरेपी कोर्स की शुरूआत प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से की जाएगी और फिर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में यह पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
इस तरह की सुविधा
मंत्री सांरग ने बताया कि मेडिकल कालेजों में फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जाने पर न केवल अध्ययन-प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों, इन्टर्न, पीजी स्कालर्स को उच्च स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा, साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर बड़ी संख्या में आने वाले रोगियों को योग्य फिजियोथेरेपिस्ट के माध्यम से चिकित्सा सेवायें प्रदान करने के लिए संसाधन भी उपलब्ध होगा।
प्रति वर्ष 100 डॉक्टर होगे तैयार
मंत्री सांरग ने बताया कि जबलपुर और इंदौर के बाद अब भोपाल मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई करवाई जाएगी और इससे प्रति वर्ष 100 ऐसे डॉक्टर तैयार किए जाएगें। योग्य डॉक्टर बेहतर चिकित्सा दे सके यह पूरा प्रयास किया जा रहा है। दरअसल आज फिजियोथेरपी चिकित्सा भी मरीजों के स्वास्थ के लिए बेहतर परिणाम लेकर आ रही है। यही वजह है कि सरकार इस चिकित्सा की पढ़ाई पर बल दे रही है। जिससे योग्य डॉक्टर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में तैयार हो सकें।