- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP College News: एमपी...
MP College News: एमपी के 238 कॉलेजों में शुरू होंगे बहुसंकायी पाठ्यक्रम, जानिए
भोपाल- उच्च शिक्षा विभाग ने बीते माह एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत अधिकारियों ने अगले सत्र से प्रदेश भर के ऐसे जिलों के कॉलेजों में बीए, बीकॉम और बीएससी की पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जहां इन कोर्स के लिए दूसरा कोई सरकारी कॉलेज नहीं है। पहले चरण में प्रदेश के 238 सरकारी कॉलेजों में कोर्स संचालित करना है। ये सारे कोर्स स्ववित्त के आधार पर संचलित किया जाएगा।
बाकी कॉलेजों में बहुसंकायी कोर्स पढ़ाए जाएंगे। नई नीति के तहत करीब 70 विषय रखे गए हैं। इसके चलते विभाग ने बहुसंकायी कोर्स पर जोर दिया है। ज्यादातर कोर्स का सिलेबस बन चुका है। सूत्रों की माने तो 15 फरवरी को भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें बहुसंकायी कोर्स शुरू करने को लेकर योजना बनाई गई थी। प्रदेशभर के 238 सरकारी कॉलेजों में इस कोर्स को स्ववित्त आधार पर संचालित पर सहमति बनी है।
कॉलेज तय करेगा फीस
बहुसंकायी कोर्स को स्ववित्त आधार पर शुरू किया जाएगा। इसके तहत फीस निर्धारित करने का अधिकार कॉलेजों के पास रहेगा। विभाग ने फीस कम रखने को बोला है। इसका उद्देश्य अनुसूचित विद्यार्थियों को फायदा पहुंचाना है। जिससे वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रवेश ले सकें। कालेजों में तीन प्रमुख कोर्स शुरू होने से सीटें भी बढ़ाई जाएगी। इसके चलते जिलों के विद्यार्थियों को बाहर जाकर पढ़ने की जरूरत नही होगी। मई में कॉलेजों से सीटों के बारे में जानकारी देनी है।
दूसरे कॉलेजों से बुला सकेंगे शिक्षक
कला, विज्ञान, वाणिज्य विषय बहुत कम सरकारी कॉलेजों में एक साथ संचालित होते हैं। कॉलेजों को इन बहुसंकायी कोर्स शुरू करने में दिक्कत आ सकती है। विभाग ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा है कि विज्ञान संकाय वाले कॉलेज कला वाणिज्य कोर्स संचालित कर सकेंगे। इन विषयों की कक्षा लगाने के लिए नजदीकी कला वाणिज्य के सरकारी कॉलेज से शिक्षकों को पढ़ाने के लिए बुलाया जा सकता है। सेवानिवृत्त शिक्षकां से भी मदद लेने की व्यवस्था रखी है। इस व्यवस्था के लिए अग्रणी कॉलेज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।