- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Mukhyamantri Sant...
Mukhyamantri Sant Ravidas Swarojgar Yojana In MP: बड़ा ऐलान! अब सभी को मिलेगा 50 लाख तक का लोन
Mukhyamantri Sant Ravidas Swarojgar Yojana In MP: अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को नये व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर मध्य प्रदेश सरकार संत रविदास स्वरोजगार योजना लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 1 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध करवा रही है। सरकार चाहती है कि अनुसूचित वर्ग के लोग भी समाज के मुख्यधारा के साथ मिलकर आगे चले। इनकी स्थिति में सुधार के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है।
योजना का उद्देश्य Mukhyamantri Sant Ravidas Swarojgar Yojana In Madhya Pradesh
संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करना है। इन्हे सरकार अपनी गारंटी पर 50 लाख तक नये व्यवसाय के लिए लोन उपलब्ध करवा रही है। बताया गया है कि इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्षों के लिए नियमित ऋण भुगतान की शर्त पर अनुदान दिया जाएगा।
किसे मिलेगा योजना का लाभ
संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ इन्हीं लोगों को प्राप्त होगा जो अपना उद्योग मध्यप्रदेश सीमा के अन्दर स्थापित करेंगे। आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना भी आवश्यक है। योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिलेगा। केवल 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा वाले आवेदकों को ही लाभ प्राप्त होगा। कहा गया है वह किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इसके पहले किसी भी शासकीय योजना का लाभ उसे नहीं मिला होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज Mukhyamantri Sant Ravidas Swarojgar Yojana Kya Hai
संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज देने होंगे। बताया गया है कि आवेदक को अपना फोटोग्राफ, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, प्राजेक्ट का कोटेशन, किरायानामा, बैंक का पासबुक, वोटर आईडी कार्ड तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
कैसे करें आवेदन Mukhyamantri Sant Ravidas Swarojgar Yojana Online Apply
संत रविदास स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद प्रोफाइल बनाएं। इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें अपनी जानकारी भरकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने पर कंफर्म प्रोफाइल डिटेल्स पेज ओपन होगा जिसमें जन्मतिथि तथा मोबाइल नंबर पुन: भरकर प्रोफाइल बनाएं।
इतके करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी। ओटीपी दर्ज करके पर प्रोफाइल डेशबोर्ड दिखेगा।अब आधार ई-केवाईसी करे और लोन ऑप्शन चुनें।योजना का चयन करना होगा। आपके बैंक की जानकारी भरकर बटन पर क्लिक करना होगा। नया पेज खुलेगा इसमें आपको आपके बिजनेस से जुड़ी जानकारी भरकर सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपका आवेदन फार्म जमा हो जाएगा। आप अपनी याददाश्त के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर रखलें।