मध्यप्रदेश

MPTET Exam 2023 New Rules: इशारा करने पर भी बनेगा नकल प्रकरण, रखनी होगी सावधानी, जानें एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के नए नियम

MPTET Exam 2023 New Rules
x
MPTET Exam 2023 New Rules: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में सख्त व्यवस्था रहेगी।

MP TET Exam 2023 New Rules: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में सख्त व्यवस्था रहेगी। इस बार परीक्षा में इशारा या कानाफूसी करने और अन्य परीक्षार्थी से किसी प्रकार का संपर्क किया जाता है तो इसे नकल माना जाएगा।

चिल्लाने और बोलने पर भी नकल का मामला बन सकता है। इसके लिए एम्पलाइज सिलेक्शन बोर्ड ने रूलबुक जारी कर दी है। इसके तहत अब परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है। चार प्रश्नों के गलत उत्तर होने पर एक सही सवाल के जवाब का एक नंबर काटा जाएगा। इस परीक्षा में पूछा जाने वाला हर सवाल एक नंबर का होगा।

12 से 27 तक भरे जाएंगे फार्म, परीक्षा 1 मार्च से

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्म 12 जनवरी से भरे जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च तय की गई है। आवेदन आनलाइन करना होगा। आवेदन फार्म में संशोधन 12 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जा सकेगा। परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा रोजाना दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

इस आधार पर निरस्त किए जाएंगे सवाल

कई बार ऐसा भी होता है कि सवाल ही सही नहीं होता या फिर उत्तर सही नहीं होता। ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी सवाल को गलत बताते हुए परीक्षा का विरोध करता है। इस बार सिलेक्सन बोर्ड ने पहले ही यह तय कर दिया है कि किस आधार पर सवाल निरस्त किया जाएगा।

जिस आधार पर सवाल निरस्त किया जाएगा उसमें सवालों की संरचना गलत होने, उत्तर के रूप में दिए गए ऑप्शन में से एक से अधिक ऑप्शन सही होने, प्रश्न के हिंदी और इंग्लिस के अनुवाद में भिन्नता होने, पिं्रटिंग मिस्टेक होने, कोई अन्य कारण जिसे विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा सही माना जाए शामिल है।

Next Story