- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रेलवे की सौगात! MP के...
रेलवे की सौगात! MP के इन दो स्टेशनों को मिला एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज
Indian Railways
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम मध्य रेल (WCR) से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
बता दें की इन रेलगाडियों के प्रायोगिक ठहराव की विस्तृत जानकारी निम्न है:
गाड़ी संख्या 12001 / 12002 रानी कमलापति-नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति से नई दिल्ली ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से प्रस्थान कर दिनांक 12 अप्रैल 2023 से बीना स्टेशन पर आगमन समय 17:00 बजे एवं प्रस्थान समय 17:02 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली से रानी कमलापति ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन नई दिल्ली से प्रस्थान कर दिनांक 12 अप्रैल 2023 से बीना स्टेशन पर आगमन समय 12:40 बजे एवं प्रस्थान समय 12:42 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 22983 / 22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 22983 कोटा से इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन कोटा से प्रस्थान कर दिनांक 12 अप्रैल 2023 से अन्ता स्टेशन पर आगमन समय 07:03 बजे एवं प्रस्थान समय 07:05 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 22984 इंदौर से कोटा एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन इंदोर से प्रस्थान कर दिनांक 12 अप्रैल २०२३ से अन्ता स्टेशन पर आगमन समय 22:13 बजे एवं प्रस्थान समय 22:15 बजे रहेगा।