- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में सरकारी नौकरी...
एमपी में सरकारी नौकरी का मौका, 19 जनवरी से पहले करें आवेदन
MPPEB Recruitment In Hindi 2023
MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश सरकार अपने वायदे पर खरी उतरने के लिए प्रयासरत है। सरकार 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करने का वायदा किया था। इस ओर रह दिन कदम बढ़ाए जा रहे है। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के लिए 9000 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। वही यह भी बतया गया है कि आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है।
19 जनवरी तक आवेदन MPPEB Patwari Bharti 2023
जो बेरोजगार अभ्यर्थी नौकरी करने के इच्छुक हैं उनकी तैयारी चल रही है वह अवश्य आवेदन कर नौकरी प्राप्त करें। इसके लिए बताया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी निर्धारित की गई है।
वहीं बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी तथा परीक्षा का अयोजन 15 मार्च को किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के तहत होने वाली भर्ती पटवारी समेत 7983 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 2318 पदों की वृद्वि की गई है। पहले पदों की संख्या काफी कम थी।
ज्ञात हो कि पटवारी के लिए 6755 पदों पर भर्ती आयोजित की जायेगी। जिसमें 2113 पद अनारक्षित, ईडब्लूएस के लिए 559, एसी के लिए 868, एसटी के लिए 1738 और ओबीसी के लिए 1518 पद आरक्षित किया गया है।
कहां होगी परीक्षा MPPEB 2023
परीक्षा के लिए प्रदेश के कुछ जिलों को सेंटर बनाया गया है। बताया गया है कि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, सतना, रीवा, सीधी, जबलपुर, खंडवा, नीमच, सागर तथा मंदसौर में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तथा दूसरे पाली की परीक्षा 2ः30 से 5ः30 तक होगी।