मध्यप्रदेश

MPBSE MP Board 10th, 12th Supplementary Exam 2023: 12वीं में 112000 तो 10वीं में 82000 आये पूरक, जानें कब होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं?

MPBSE MP Board 10th, 12th Supplementary Exam 2023: 12वीं में 112000 तो 10वीं में 82000 आये पूरक, जानें कब होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं?
x
MP Board Result 2023, MP Purak Pariksha 2023 Kab Hogi: स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।

MP Board Result 2023, MP Purak Pariksha 2023 Kab Hogi: स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। राज्य मंत्री परमार ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो असफल हुए हैं, वे चिंता न करें।

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2023

बता दें की हर साल की तरह ऐसे विद्यार्थियों को "रुक जाना नहीं" (Ruk Jana Nahi Yojana) योजनांतर्गत सफल होने के लिए एक और अवसर दिया जाएगा। राज्य मंत्री परमार ने कहा कि अंकों के आधार पर जीवन का निर्धारण नहीं होता, सफलता एवं असफलता प्रयासों के मात्र पैमाने हैं। विद्यार्थी पुनः प्रयास और परिश्रम कर सफलता अर्जित कर सकते हैं।

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम / 10th Board Result 2023

मिली जानकारी के अनुसार सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीकांत बनोठ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष 63.29% नियमित परीक्षार्थी और 17.11% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। वहीं इस परीक्षा में 60.26% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें सफल हुई हैं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 8 लाख 15 हजार 364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 30 हजार 971 परीक्षार्थी शामिल हुए।

बता दें की परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम हैं। आज 8 लाख 15 हजार 202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 3 लाख 39 हजार 441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 73 हजार 290 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 3 हजार 224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

तो वहीं इस प्रकार कुल 5 लाख 15 हजार 955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं, जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82 हजार 335 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।

MP Board 10th Purak Pariksha 2023 /
MP Board 10th Supplementary Exam 2023

हाई स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक होगी। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाई स्कूल परीक्षा में 2 विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम / MP Board 12th Result 2023

बनोठ ने बताया कि हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 7 लाख 27 हजार 44 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 15 हजार 567 परीक्षार्थी शामिल हुये। हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 55.28% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 52% नियमित छात्र तथा 58.75% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। परीक्षा में 137 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।

आज 7 लाख 26 हजार 39 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 2 लाख 79 हजार 257 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 21 हजार 507 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 602 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4 लाख एक हजार 366 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये है, जिनका परीक्षाफल 55.28% रहा है। एक लाख 12 हजार 872 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।

MP 12th Purak Priksha 2023 / MP Board 12th Supplementary Exam 2023

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 को होगी। इस वर्ष हायर सेकंडरी परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

Next Story