
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP : पुलिस कस्टडी में...
MP : पुलिस कस्टडी में रहे युवक की इलाज के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा

Mandsaur / मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में पुलिस कस्टडी में युवक की तबियत बिगडने लगी। पुलिस आरोपी युवक को लेकर फौरन अस्पताल पहुच गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया। परिजनो ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आला अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन परिजनों को दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस कस्टडी में आरोपितों की मौत का यह कोई पहला मामला नही है। इसके पहले भी कई लोगों की मौत लाकप तक में हो चुकी है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पंथ में अपनी ससुराल आये मिट्ठू लाल को राजस्थान के छोटी सादड़ी पुलिस लूट के मामले में पूछताछ के लिए लेने आई थी। बताया जाता है कि मिट्ठू लाल को थाने लेजाकर उससे पूछताछ कर रही थी कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस द्वारा उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने किया हंगामा
युवक मिट्ठू लाल की मौत की जानकारी होते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये। परिजनों का कहना है कि मिट्ठू लाल को पुलिस पूछताछ करने के लिए कह कर अपने साथ ले गई थी। लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की गई। डराया धमकाया गया। जिससे उसकी तबियत बिगड गई और उसकी मौत हो गई। परिजनो का कहना है कि उसे कोई बीमारी नही थी।
अस्पताल में हंगामे की जानकारी होने के बाद मंदसौर एसडीएम बिहारी सिंह और कोतवाली टीआई अमित सोनी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए उनकी जांच की मांग की मांन ली।
बताया जाता है कि परिजनो के शांत होने के बाद युवक के शव का पीएम करवाया गया। वहीं पुलिस ने अपने उपर लगे आरोप को सिरे से खारिच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की गई है। उसके साथ मारपीट नहीं की गई। उस पर लगे आरोप निराधार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा।