मध्यप्रदेश

MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर सताएगी सर्दी, बदलेगा मौसम का मिजाज

MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर सताएगी सर्दी, बदलेगा मौसम का मिजाज
x
MP Weather: एमपी का मौसम बदलेगा और बारिश के साथ ठंड बढ़ेगी।

MP Weather: एमपी में एक बार फिर मौसम बदलेगा और सर्दी सताएगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 3 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल-बारिश के साथ ठंड बढ़ेगी।

बदले इस मौसम के मिजाज से पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा। अभी दिन-रात में ठंड से राहत है। भोपाल-इंदौर और जबलपुर समेत अधिकतर जिलों में पारा 10 डिग्री से ज्यादा है, लेकिन 3 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में बदला हुआ मौसम लोगो को परेशान करेगा।

इन संभागों में होगा मौसम का असर

मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 फरवरी तक बारिश होगी। इसके बाद पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा और फिर तेज ठंड पड़ेगी। 14 फरवरी तक ठंड रहेगी।

प्रदेश में बन रहा नया सिस्टम

मौसम विशेषज्ञों को कहना है कि 2 फरवरी से नया सिस्टम बन रहा है। 3 फरवरी को वेस्ट राजस्थान के ऊपर से हवा का चक्रवात बन सकता है। इसका असर मध्यप्रदेश के कई हिस्सों पर भी रहेगा।

तापमान पर एक नजर

प्रदेश के रायसेन-मंडला और पचमढ़ी में सबसे कम तापमान रहा। रायसेन और मंडला में 7.5 डिग्री तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो में 8, बैतूल में 8.2, ग्वालियर में 8.4, रीवा में 8.6, छिंदवाड़ा में 9.3, नौगांव में 9.3 डिग्री रहा। वहीं, भोपाल में तापमान 12.2, इंदौर में 13, जबलपुर में 12.4, सागर में 12.2, सतना में 11.8, सीधी में 12.2, टीकमगढ़ में 11.2, उमरिया में 11, दमोह में 13, गुना में 11, होशंगाबाद में 12.1, खंडवा और खरगोन में 12, राजगढ़ में 11.5, शाजापुर में 13.1 और उज्जैन में 11 डिग्री सेल्सियस रहा।

Next Story