- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Weather Update:...
MP Weather Update: दिवाली में हल्की ठंड, रात में गिर रही ओस, बदलने लगा है मौसम
MP Weather Update
MP Weather Update: दिवाली में हल्की ठंड (Mild Cold) पड़ने वाली है. रात में ओस (Dew) गिरने लगी है और अब मौसम भी बदलने लगा है, जिससे जल्द ही तेज ठंड पड़ने के आसार हैं. दिवाली की रात गुलाबी ठंडक से भरपूर रहने वाली है. वहीं बारिश के जो भी सिस्टम बन रहें हैं उसमें मध्यप्रदेश में पानी गिरने के आसार नहीं हैं.
मध्यप्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिन का सामान्य तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है, जबकि रात में यह 15 तक पहुंच रहा है, जिससे ठंड का आभास होना शुरू हो गया है एवं रातें सर्द होने लगी हैं.
दिवाली की रात गुलाबी ठंडक रहेगी
इस साल दिवाली की रात यानी 24 अक्टूबर को गुलाबी ठंडक रहेगी. मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एक सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा. उसके बाद मौसम पूरी तरह बदल जाएगा. हांलाकि बारिश के जो सिस्टम बन रहें हैं, उनमें राज्य में पानी गिरने के आसार कम ही नजर आ रहें हैं.
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि मौसम अब पूरी तरह साफ हो चुका है. अब मानसून के जो भी सिस्टम बनेंगे, उससे मध्यप्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं. यहां मौसम शुष्क हो गया है. हिमालय में बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंडी हवाएं आना शुरू हो चुकी हैं. इससे मौसम में हल्की ठंडक होने लगी है. अक्टूबर के अंत तक अच्छी ठंड महसूस हो सकती है.
वातावरण में नमी बढ़ गई है. इससे धूल और धुएं के कण हवा में घुल जाते हैं. तापमान कम होने और यह भारी होने से ऊपर नहीं जा पाते. इससे रात और सुबह के समय कोहरे जैसे हालत बनने लगे हैं. हालांकि अभी कोहरा नहीं बन रहा है.
अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा
अभी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक चल रहा था. अब यह औसतन 32 डिग्री के नीचे आ सकता है. इसके साथ ही रात का पारा औसतन 15 डिग्री के आसपास आ सकता है. ऐसे में रात को ठंडक बढ़ेगी. दिवाली पर भी अभी तापमान ऐसा ही रहेगा, लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट हो सकती है.
हिमालय से आने लगीं ठंडी हवाएं
वैज्ञानिक अशफाक ने बताया कि इस बार हिमालय में समय से पहले ही बर्फबारी होना शुरू हो गई. इस कारण बारिश के तुंरत बाद हल्की ठंड पड़ने लगी. मध्यप्रदेश में और ठंड बढ़ेगी. अभी हवाएं नॉर्थ वेस्टर्नली चल रही हैं. अगर हिमालय में अगले 24 घंटे में बर्फबारी होती है, और हवाएं नॉर्थली हो जाती हैं, तो प्रदेश में ठंडक हो सकती है.