- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Weather: मौसम विभाग...
MP Weather: मौसम विभाग ने 11 में ऑरेंज तो वहीं 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, होगी मूसलाधार बारिश, चेक करें LIST, जानें अपने जिले का हाल
MP Weather Alert 17 July 2023: एमपी में भारी वर्षा ने कई जिलों में बाढ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में दोपहर से भारी वर्षा हो रही है। इसी के साथ ही प्रदेश के ज़्यदातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है।
डेंजर के ऊपर बह रहीं नदियां
जानकारी के अनुसार बरवानी जिले के राजघाट में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। तो वहीं सागर में कई स्थान जलमग्न हो गए हैं। मंदसौर जिले में शिवना नदी और रायसेन में बीना नदी उफान पर है। टीकमगढ में दासन नदी पर बान-सुजारा बांध के द्वार खोल दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने जिन 11 जिलों में वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमे सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, शिवपुरी, श्योपुर कलां, छिंदवाड़ा, जबलपुर, विदिशा, गुना व रायसेन जिले शामिल है। इसके अलावा 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमे मुरैना, नीमच, अशोकनगर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर व सतना जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तेज वर्षा जारी रहने की आशंका है।
रीवा जिले में अब तक 186.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार रीवा में अगले 24 घंटे हल्की बौछार पड़ने के आसार हैं। रीवा जिले में पिछले 24 घंटों में सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गयी जिले में 16 जुलाई को कुल 18.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी। इस दिन तहसील हनुमना में 50.3 मि.मी. हुजूर में 15.6 मि.मी., सिरमौर में 21.2 मि.मी., जवा में 24 मि.मी. तथा नईगढ़ी तहसील में 24 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी। जिले में एक जून से अब तक कुल 186.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 273.6 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 120.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 214 मिलीमीटर, सिरमौर में 170.8 मिलीमीटर, त्योंथर में 64 मिलीमीटर, मऊगंज में 243.4 मिलीमीटर, हनुमना में 173.6 मिलीमीटर, सेमरिया में 124 मिलीमीटर, मनगवां में 227 मिलीमीटर, जवा में 180.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 262 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 123.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।