- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में 25 नवंबर से...
एमपी में 25 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन 5 जिलो में शीतलहर का येला अलर्ट जारी, फटाफट से चेक करें कहीं आपका जिला तो नहीं शामिल!
MP Cold Wave News: उत्तर-भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार एमपी के कई जिलो में रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी, तो वही 25 नवंबर से ठंड का प्रभाव और ज्यादा बढ़ेगा। क्योकि रात के साथ ही दिन के तापमान में भी कमी आएगी।
इन जिलों में शीतलहर का प्रभाव
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी जारी की गई है उसके तहत एमपी के जबलपुर, मलाजखंड, नौगांव, खरगौन और बैतूल में शीतलहर का प्रभाव है। तो वही मौसम के पूर्वानुमान के तहत बैतूल, खरगौन, सिवनी, छतरपुर एवं जबलपुर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही जबलपुर, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभाग में सामान्य से कम तापमान रिकार्ड किया गया है।
महीने के आखिरी में और गिरेगा पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि नवबंर के आखिरी एवं दिसंबर की शुरूआत में तापमान अभी और गिरेगा। जिससे पूरे प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ेगा। दरअसल हिमालय में बर्फवारी होने के साथ ही पकिस्तान एवं ईरान की ओर से आ रही हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में ठंड का जोरदार असर पड़ रहा है तो वही बर्फीली हवा मध्यप्रदेश से एमपी का तापमान भी कम हो रहा है।
दरअलस ईरान में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिससे शुष्क मौसम है तो वही मौसम खुलते ही एवं उत्तर भारत की हवाओं से एमपी के लोगो को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
यहां रिकार्ड किया गया कम तापमान
पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री नौगांव में 6.5 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री, दतिया में 9 डिग्री, बैतूल में 8.5 डिग्री, छिंदवाड़ा जबलपुर में 9 डिग्री, ग्वालियर में 9.2 डिग्री और खजुराहो में 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।